अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

रायपुर स्टेशन में दिखी पुलिस की मानवता, दर्द से तड़प रही प्रेग्नेंट महिला को गोद में उठाकर RPF लेडीज टीम ने पहुँचाया अस्पताल

रायपुर. रेलवे स्टेशन में एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह प्लेटफार्म पर गिर गई और तड़पने लगी। दर्द में चिल्लाती महिला को देखकर RPF लेडीज पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

आस-पास मौजूद कुछ महिलाओं से साड़ी लेकर एक घेरा बनाया गया। ASI ऋतुजा भालेकर, अरविंद सिंह , अमर ज्योति साहू ने मिलकर महिला को हौसला दिया। महिला की बिगड़ती हालत को देखकर लेडीस पुलिस की इस टीम ने महिला को सुरक्षित स्टेशन से बाहर अस्पताल पहुंचाने की सोची।

महिला पुलिस कर्मियों ने गर्भवती महिला को अपनी गोद में उठाया और भागते हुए स्टेशन के बाहर ले गई। 102 एंबुलेंस पर कॉल करके महिला को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया। अब महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक महिला जलाकांति महानंद अपने पति धनेश्वर महानंद के साथ बलांगीर उड़ीसा जाने के लिए निकली थी तभी रायपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद यह हालात बने।

Related Articles

Back to top button