अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
एक बार फिर चोरों ने सुने मकान में किया अपना हाथ साफ, घर में रखे जेवरात सहित नगदी रकम ले भागे!

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात दुर्ग के विजय नगर बैंक कालोनी में एक सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर घर में रखे लाखो रुपए के गहनों सहित कैश लेकर फरार हो गए, वही मिली जानकारी के अनुसार प्राथी घनश्याम दास साहू न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से रिटायर्ड थे, वही घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार घर वाले पारिवारिक कार्यक्रम से धमतरी गए हुए थे, जब घर वाले वापस पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला और घर के अंदर रखे लाखो के जेवरात सहित नगदी रकम गायब मिली, जिसकी जानकारी दुर्ग मोहन नगर थाना में दी गई जिस पर दुर्ग पुलिस जांच में जुटी है, पुलिस पेट्रोलिंग की लापरवाही के चलते, मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी एवं मारपीट की घटनाएं बढ़ती हुई नजर आने लगी है।
