अवैध निर्माण इस निजी नर्सिंग होम मामले में निगम प्रशासन सिर्फ नोटिस पर नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहा है, जानिए पूरा मामला?




तहलका न्यूज दुर्ग / 24/05/2022 कोई भी निजी अस्पताल या नर्सिंग होम कोई जनसेवा नहीं कर रहे थे, स्वास्थ्य ईलाज का व्यापार कर रहे हैं, मनमानी पैसा वसूल रहे हैं, चलो मान लिया निजी अस्पताल है, जिसे तोड़ना ठीक नहीं किन्तु उस पर भारी भरकम जुर्माना तो लगाया जा सकता है, जैसा कि अवैध निर्माण इस निजी नर्सिंग होम मामले में निगम प्रशासन सिर्फ नोटिस पर नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहा है. क्योंकि वह प्रभावशाली व संपन्न स्वास्थ्य व्यापारी है। इस पूरे मामले में निगम के भवन अधिकारी थवानी का कहना है कि श्री साई नर्सिंग होम का प्रथम एवं द्वितीय तल अवैध है, इस मामले में संचालक को दो-दो बार नोटिस जारी किया गया था, इसके बावजूद वह अपनी राजनीतिक पंहुच और पैसे की गर्मी बताते हुए, निगम में आकर नोटिस का जवाब देना उचित नहीं समझे, उच्च भवन अधिकारी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे|