अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

नगर के RI ने धार्मिक कार्यक्रम में जताई अपति, कार्यक्रम स्थल में चिलाचिली कर की तोड़फोड़

बिलासपुर.जिले में पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक (RI) ने एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा कर दिया। बताया गया कि वह इस कार्यक्रम का विरोध कर रहा था। जिसके चलते ये पूरा हंगामा हुआ है। अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद आयोजकों ने मामले की शिकायत थाने में की है।

दरअसल, पुलिस लाइन इलाके में इन दिनों भागवत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस इलाके में पुलिसकर्मियों का ही परिवार रहता है। सोमवार शाम को भी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान शाम के वक्त RI धनेंद्र ध्रुव वहां पहुंच गया और कहने लगा कि यहां कार्यक्रम नहीं होना चाहिए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि RI के विरोध करने पर उसे समझाया गया था। मगर वह नहीं माना, बार-बार वह कार्यक्रम का विरोध करने लगा। इसके बाद उसने हंगामा कर दिया और कुर्सियां तोड़ दीं। इस पर पास के लोगों ने ही उसे काफी समझाया, तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ और वो वहां से चला गया। लेकिन इस हंगामे को लेकर कार्यक्रम आयोजन करने वाले लोगों ने विरोध जताया है और मंगलवार को पूरे मामले की शिकायत की है। लोगों ने RI के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button