Uncategorizedअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंदुर्ग जिलाप्रदेशराज्य-शहर

घर-घर जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दे रही हैं भाजपा……

दुर्ग।जिले के कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना अंतर्गत शक्ति केन्द्र के ग्राम पतोरा और देऊलझाल के बूथ क्रमांक 101, 102 ,103 और 104 (मध्य मण्डल पाटन) में बूथ समिति, शक्तिकेन्द्र एवं बूथ कार्यकर्ताओ के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं जैसे बूथ समिति गठन ,पन्ना प्रमुखों  पेज प्रमुख से चर्चा तथा घर घर घूमकर माताओं एवं बहनों को मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल में 9.50 रुपए व डीजल  में 7 रुपए कम किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय लेने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के समय किए गए जन घोषणा पत्र के वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किए जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और राष्टीय पदाधिकारियों द्वारा गंगाजल लेकर  कसम खाया गया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी  लेकिन आज तक ना तो शराबबंदी कर पाए और न ही बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया। सरकारी नौकरी नहीं दे पाने की स्थिति में बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह देने के वादा किया गया था लेकिन भारी विडम्बना है कि आज तक पूरा नहीं कर पाए। जिससे किसान, मजदूर ,व्यापारी, महिलाएं ,पुरुष एवं युवा सभी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । सेवा सहकारी समितियों में किसानों को जबरदस्ती प्रति एकड़ 90 किलो गोबर खाद के रूप में काली मिट्टी एवं रेत को जोर जबरदस्ती पकड़ाया जा रहा है। किसानों  के धान खरीदी का समर्थन मूल्य  2500 रुपए  प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था समर्थन मूल्य पर खरीदी जरूर हुई   पर पैसे को भी एकमुश्त नहीं दिया जा रहा है। नया नया न्याय योजना बनाकर  15 ,16 महीने में किस्तों में भुगतान किया जा रहा है जो कि किसानों का सीधा सीधा शोषण है जिससे किसान काफी नाराज हैं। किसी भी गांव में सही तरीके से गोबर खरीदी  नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा पाटन क्षेत्र में जब गोबर खरीदी नहीं हो रही हैं तो कैसे मान लिया जाए कि छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में गोबर खरीदी सही तरीके से हो रही होगी। आए दिन पाटन क्षेत्र में लगातार हत्या की घटना घटित हो रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विस्तारक के रूप में जितेंद्र वर्मा स्थायी सचिव भाजपा विधायक दल छत्तीसगढ़ उपस्थित हुए साथ ही साथ केवल देवांगन जिला मंत्री भाजयुमो व साइबर विस्तारक सहप्रभारी पाटन विधानसभा,सागर सोनी युवा मोर्चा महामंत्री,राजेन्द्र वर्मा,टीकाराम देवांगन,हरप्रसाद आडिल,सनत वर्मा,राजीव साहू,तरेंद्र कश्यप,प्रहलाद किशोर साहू,जीतराम श्रीवास,फत्तेलाल साहू,जागेश्वर साहू, चोवराम साहू,तुलसी राम साहू,दादूराम साहू,बोधन सिंह साहू,मेहत्तर महिलांग,ब्रिज साहू,पूरन साहू,शिवकुमार साहू,किशोर साहू,ओमप्रकाश साहू,संतोष ठाकुर,तेजराम श्रीवास,कार्तिक राम,प्रकाश कुर्रे,मुकुल साहू,गोरेलाल श्रीवास, शशिकांत देवांगन, हेमचंद ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता पतोरा व देऊलझाल के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button