कवर्धा : महाविद्यालय के एम. ए.अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मिली बिदाई, प्राचार्य ने भी कि मंगल भविष्य की कामना
कवर्धा । शहर के आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में राजनीतिक विज्ञान विभाग के एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं द्वारा एम. ए.अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान जी एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक भानुप्रतापसिंह जी ने अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शन दिये। समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस चौहान जी रहे तथा समारोह की अध्यक्षता राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक भानुप्रतापसिंह जी के द्वारा किया गया। इस समारोह में चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र- छात्राओं की एक्टिविटी देखकर राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा अनिल कुमार साहू को मिस्टर किंग एवं आरती राजपूत एवं प्रीति साहू दोनों को संयुक्त रूप से मिस क्वीन घोषित किया गया।इस समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मुकेश कामले, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ.नरेन्द्र कुलमित्र, डॉ.एस.के. मेहर,गढेवाल सर, मंजू शर्मा मैम, कविता कब्बोजे मैम, सुनिता जाखड़, तिलक सोनवानी, उमेश राजपूत,सिम्मी ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। विदाई समारोह को सफल बनाने में राजनीतिक विज्ञान विभाग के छात्र संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार मोहले, उपाध्यक्ष देवसिंह धुर्वे, कोषाध्यक्ष जागृत बंजारे,कक्षा नायक दामिनी साहू एवं किरण चंद्रवंशी, उपकक्षा नायक फूलकैना साहू, सदस्य परदेशी निर्मलकर, रविन्द्र चंन्दवंशी, रामकुमार जायसवाल, हेमलता मेरावी सहित समस्त छात्र -छात्राओं का विशेष योगदान रहा।