कवर्धा : आधी रात चोरो ने दी दस्तक, नकदी समेत गहनो से भरा सन्दुक किया पार

कवर्धा।जिले के पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुसुमघटा में एक घर में नकदी समेत गहने चोरी हो गए। परिवार सोते रहा और घर में घुसे अज्ञात चोर कैश व गहनों से भरा संदूक चोरी कर फरार हो गया। रविवार को मामले में पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित दुखीराम जायसवाल (70) ग्राम कुसुमघटा का रहने वाला है। पीड़ित दुखीराम अपनी बीमार पत्नी के साथ रहता है। शनिवार रात दोनों खाना खाकर सो गए थे। तभी रात में अज्ञात चोर घर में घुस आया और कैश व गहरों से भरा संदूक चोरी कर फरार हो गया।रात करीब डेढ़ बजे अचानक कुछ आवाज सुनकर दुखी राम की नींद खुल गई। घर के बाहर जाकर देखा तो संदूक पड़ा हुआ मिला। उसमें रखे 40 हजार रुपए कैश और 18 हजार रुपए कीमती चांदी का लच्छा, 18 हजार रुपए कीमती चांदी की करधन, 9 हजार रुपए कीमती कान में पहनने का सोने की खुंटी व अन्य गहने चोरी हो गए थे। पीड़ित ने चौकी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।