अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : पंडरिया पुलिस ने छापेमारी कर जुआरियो को धरदबोचा

कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना क्षेत्रांतर्गत 21 मई को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बिरकोना में छापेमारी की। जहां पर जुआ खेलने वाले पुलिस को आते देख कर भाग गये मौके पर जुआ खेलते आरोपी सुदामा बारमते पिता प्रहलाद बारमते साकिन बैरागपारा, पील्लू राम पिता लक्ष्मण बारमते पाण्डातराई, नवल कुमार ओगरे पिता मन्नु राम ओगरे साकिन पंडरिया और नरेन्द्र बंजारे पिता नारायण बंजारे साकिन पंडरिया रंगे हाथों पकडा गया। आरोपीयों से कुल नगदी रकम 35,200रूपये एवं 52 पत्ती तास व घटना स्थल से 21 नग मोटर साइकल जप्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कस्टडी मे लिया गया हैं।
