बालोदअन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़

नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी! कौन है दोषी शासन कराएगी जांच

तहलका न्यूज बालोद// नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, स्टेट बैंक से मिले प्रश्न पत्र बांटे जाने थे लेकिन केनरा बैंक में रखे पर्चे बांट दिए, अब इस गड़बड़ी की वजह से खूब हंगामा हो रहा है, इसके अलावा नीट परीक्षा में अतिरिक्त समय नहीं दिया गया जिसके कारण नाराज स्टूडेंट्स के परिजन रविवार रात 8.30 बजे तक हंगामा कर सेंटर सुपरिटेंडेंट से चर्चा करते नजर आए।

हंगामे का मामला सोमवार को भी दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। इस मामले में दोषी कौन है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है? क्यांकि पहली बार आयोजित परीक्षा में दो बैंक के माध्यम से प्रश्न पत्र का वितरण किया गया है, ऐसे में स्थानीय स्तर पर जिनकी ड्यूटी लगी थी, वे निर्देश का पालन करते रहे। दोषी कौन-कौन हैं, इसका पता लगाने कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन जांच कराएगी। अतिरिक्त समय नहीं मिलने से  वहीं जब भास्कर ने पता लगाया कि आखिर दो बैंक के माध्यम से प्रश्न पत्र का वितरण क्यों किया गया, तब यह सच्चाई सामने आई कि पेपर लीक होने पर दूसरे विकल्प के रूप में पेपर दूसरे स्थान पर रखा जाता है।

दरअसल किसी कारण से स्टेट बैंक से वितरित किए गया प्रश्न पत्र अगर लीक हो जाता तब केनरा बैंक से मिले प्रश्न पत्र को बांटना था, लेकिन बिना लीक के ही केनरा बैंक से मिले प्रश्न पत्र को पहले बांट दिया गया। इसके अलावा अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया। अगर अतिरिक्त समय मिल जाता तो भी हंगामे की स्थिति नहीं बनती।

आचार संहिता हटने के बाद कमेटी करेगी जांच
अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नीट परीक्षा में अतिरिक्त समय नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स व परिजनों ने हंगामा किया है, इसकी जानकारी मिली है। जांच के लिए उच्च अफसरों के आदेशानुसार टीम बनाई गई है। जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस पर क्या कार्यवाही होगी। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता भी लगी हुई है। ऐसे में जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी, उसमें समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button