अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

भाजपा मे दौड़ी खुशी की लहर, केंद्र मे 8 साल पूरे होने का मनयेगी जश्न

रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल को 8 साल पूरे होने का जश्न भाजपा छत्तीसगढ़ में भी मनाएगी। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगा। सो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जश्न पूरी तरह से से सियासी होगा। मिशन 2023 में जुट चुकी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 26-27 मई को रायपुर में होने जा रही है। कार्यसमिति में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर चर्चा होगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेशभर में आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस पर निर्देश जारी किए जा सकते हैं। इस बैठक में प्रदेश में चलाए गए अब तक के अभियानों के जो इनपुट पार्टी संगठन और कांग्रेस पार्टी को लेकर मिले हैं वे साझा किए जाएंगे। माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं के साथ आगामी चुनाव की तैयारी भी इस बैठक में चर्चा का विषय होगी। प्रदेश में भाजपा चुनावी मोड में एक्टिव हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button