छत्तीसगढ़ में बदहाल कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार: जितेंद्र वर्मा
दुर्ग । छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री जिम्मेदार है उनसे राज्य की कानून व्यवस्था नही संभल रही है। आए दिन लूट हत्या और ब्लात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इन सभी घटनाओं से कोई सरोकार नहीं है। हाल ही में रायपुर में एक युवती के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था इस घटना को बीते महज चार दिन हुए थे कि राजधानी रायपुर में अनाज कारोबारी को डंडा मारकर घायल कर अपराधियों ने 50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए । इसके बाद धमतरी में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया, राज्य सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है। एक के बाद एक लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस सो रही है। समूचा छत्तीसगढ़ अपराध की आग में सुलग रहा है बावजूद इसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकारी तंत्र सिर्फ करवटें बदल रहा है और खाखी वर्दी बार बार शर्मशार होते हुए कटघरे में खड़ी हो रही है। श्री वर्मा ने पुलिस प्रशासन के लचीलेपन पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को क्या से क्या बना डाला।छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ में तब्दील हो गया है चारो तरफ अपराधियों का बोल बाला है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि आखिर पुलिस प्रशासन कब जागेगी सरकार कब तक चलेगी बेख़ौफ़ लूटमार? आए दिन चौक चौराहों पर लूटपाट की घटनाएं हो रही है सरकार इस पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। अपराधियों का स्वर्ग बनी रायपुर राजधानी लूट खसोट चोरी डकैती की हर दिन नई कहानी।