अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को धरदबोचा!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर दुर्ग में घर से हुई चोरी का दुर्ग पुलिस ने चंद घंटों में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी सामान को किया जब्त!
दुर्ग में राजीव नगर स्तिथ मकान में अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी में रखे 2 सोने की अंगूठी,1 जोड़ी सोने का टॉप्स, चांदी का पायल सहित 97 हजार नगदी सहित कुल 2,55,000/- रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी शीतल गुप्ता की शिकायत पर पता साजी के टीम गठित कर विवेचना के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके तहत दुर्ग पुलिस ने दोनो आरोपी उमेश साहू,सुनील सोनी राजीव नगर
को गिरफ्तार कर चोरी गए सारे सामान को जब्त कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि आदोराम साहू, आरक्षक लव पाण्डेय, आरक्षक अलाउद्दीन शेख एवं प्रा.आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर का योगदान रहा।

आरोपी का नाम: – 01. उमेश साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल पता राजीव नगर दुर्ग, 02. सुनील सोनी पिता मुरली प्रसाद सोनी उम्र 22 साल पता राजीव नगर दुर्ग!

Related Articles

Back to top button