अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : आधी रात हुई ग्रामीण के घर चोरी, चोरो ने चाँदी के जेवर व 40 हज़ार नगदी किए पार

कवर्धा।जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल में घटना के महज 24 घण्टे के अंदर आरोपी चोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया नगदी रकम 40,000 रू. व चांदी की पायल जप्त किया।

मिली सूचना के आधार पर प्रार्थी नैनसिंह मरकाम पिता सुखा सिंह मरकाम उम्र 51 वर्ष ग्राम कटंगी कलॉ निवासी ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया है,कि 14 मई को रात्रि में मैं अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गया था। रात्रि 11 बजे के करीब किसी चीज के बजने की आवाज से मेरी नींद खुली तो मैंने देखा कि गाँव का टेकसिह नेताम अपने एक साथी के साथ घर के अंदर घुसा था, तब मेरे द्वारा चिल्लाने पर टेकसिंह अपने साथी के साथ घर के पिछे के दरवाजे से भाग गया। जिसके बाद मेरे द्वारा घर के सामान को देखा गया तो घर के टीना के पेटी में रखे चांदी का पायल, चांदी का करधन, नगदी रकम 40,000 रू. एवं टेबल में रखे 02 नग मोबाईल को चोरी हो चुकी हैं।जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 22/ 2022 धारा 457, 380, 34 दर्ज़ कि गयी।जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष टीम तैयार कर आरोपी को ग्राम कटंगी से टेकसिंह नेताम को पकडकर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी नारायण गोड निवासी मोहनपुर के साथ गाँव के नैनसिंह मरकाम के घर में पीछे के दरवाजा से मकान के अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया है। वारदात का एक अन्य आरोपी नारायण गोड निवासी मोहनपुर घटना के बाद से फरार है।

Related Articles

Back to top button