अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला
रेलवे ट्रेक पर मिली युवक कि लाश, हादसा है या खुदखुशी

रायपुर।राजधानी के रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली है। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा है या खुदकुशी इस बात पर अब पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का हैं। मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक के करीब से गुजर रहे कुछ लोगों ने पटरी के किनारे एक युवक की लाश पड़ी देखी और फौरन पुलिस को खबर दी। शव पर चोट के निशान हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रैक पार करते युवक ट्रेन से टकराया होगा। पटरियों के किनारे छिटककर गिरा और सिर पर चोट आने की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस आसपास की बस्ती में युवक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं इस शख्स ने खुदकुशी तो नहीं की।