कवर्धा मेँ भाजपा ने किया जेल भरो आंदोलन, नेताओ ने कहा छत्तीसगढ़ मे अघोषित आपातकाल का माहौल
कवर्धा। राज्य सरकार के गृह विभाग से जारी रैली धरना प्रदर्शन पर शपथ पत्र के साथ अनुमति लेने की आदेश के खिलाफ प्रदेशभर में बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया । इसी के तहत आज कवर्धा में भाजपा द्वारा इस आदेश को काला कानून और अघोषित आपातकाल की संज्ञा को देते हुए सांसद संतोष पाण्डेय एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व मे जेल भरो आंदोलन किया। भाजपा ने भारतमाता प्रतिमा के पास अम्बेडकर चौक मे भूपेश सरकार के खिलाफ एकत्रित होकर धरना देते हुए आंदोलन का बिगुल फूंका। धरना उपरांत रैली की शक्ल मे कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले नेताओ व हजारों कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रानी अवन्ती बाई चौक के पास रोक लिया, जहां कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दी ।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा का नहीं, आम जनता का आंदोलन है । भाजपा के अलावा विभिन्न कर्मचारी संगठन व सामाजिक संगठन के लोग भी आंदोलन में शामिल हैं । कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता से उनके मौलिक अधिकारों को छीनकर 1977 के आपातकाल वाली परिस्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है जिसे किसी भी कीमत में सफल नहीं होने दिया जाएगा ।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा आंदोलन की अनुमति पर बनाए गए नियम अलोकतांत्रिक है । समानता और न्याय के आदर्शो के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्य का एक महत्त्वपूर्ण घटक होती है स्वतंत्रता, और स्वतंत्रता से तात्पर्य अभिव्यक्ति की आजादी भी होता है । हर मुद्दे पर फेल हो चुकी राज्य की कांग्रेस सरकार अपने आप को चारो तरफ से घिरा हुआ पाकर ऐसे आदेश जारी कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ वासियों की अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा सके ।
जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य देश एवं समाज की प्रगति के बेहतर मानक होते है जो समाज को सर्वसमावेशी और न्यायिक बनाते है । धरना,प्रदर्शन,आंदोलन आदि पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ की डरी हुई सरकार द्वारा काला कानून लाकर छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया गया है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है ।
जेल भरो आंदोलन मे पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, सियाराम साहू, भाजपा प्रदेशमंत्री विजय शर्मा, रामकुमार भट्ट, गोपाल साहू, क्रांति गुप्ता, वीरेंद्र साहू, अजीत चंद्रवंशी, भावना बोहरा, रामकृष्ण साहू, अंबिका चंद्रवंशी सहित जिला, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ हजारो कार्यकर्ताओ ने अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज किया ।