देश की जनता पर पड़ा महंगाई का उल्टा असर,पेट्रोल खरीदाने को युवक के पास पैसे नहीं बाइकों की लगा रहा है कतार
बेमेतरा। जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसने महंगाई बढ़ने और पेट्रोल के दाम बढ़ने पर चोरी का नया तरीका अपनाया है। चोर पहले तो बाइक चोरी करता था। फिर जब उसका पेट्रोल खत्म हो जाए तो वह दूसरी बाइक चोरी कर लेता था। पुलिस ने चोर के पास से चोरी के 9 बाइक भी जब्त किए हैं।
दरअसल, पुलिस को बेमेतरा इलाके से लगातार बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इसकी जांच करने पर पुलिस को पता चला था कि बेरला निवासी राम खेलावन(30) नाम का शख्स इन बाइक को चुरा रहा है। इस बीच पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि आज कल मंहगाई काफी बढ़ गई है। पेट्रोल के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं। इसलिए मैं बाइक चोरी करता था और चोरी की गई बाइक को तब तक इस्तेमाल करता था। जब तक कि उसका पेट्रोल खत्म ना हो जाए। पेट्रोल खत्म होने के बाद दूसरी बाइक चुरा लिया करता था। आरोपी ने बताया कि उसने खिलोरा, बेरला समेत कई गांव से इसी तरह की चोरियां की थी। काफी लंबे समय से वह इस काम में लगा था। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की 9 बाइक जब्त की है।