अवैध कब्जे पर कलेक्टर की कार्यवाही,सरपंच को पद से किया निलम्बित
जांजगीर। जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कैथा के सरपंच रामरतन धनवार को कलेक्टर ने सरपंच पद से हटाने आदेश जारी किया है। दरअसल ग्राम पंचायत कैथा के शिकायतकर्ता ध्वजा राम कश्यप ने कलेक्ट्रेट में शिकायत की थी कि वर्तमान सरपंच रामरतन धनवार के द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 2 /1 रकबा 48 हे मे से 0.35 एकड़ भूमि पर बेजा कब्जा कर मकान बाड़ी एवं कोठार बनाकर कब्जा किया हुआ है । उक्त भूमि पर सरपंच एवं उसका पूरा परिवार निवासरत है जिसके कारण ग्राम कैथा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को प्रोत्साहन और संरक्षण मिल रहा है। जबकि सरपंच द्वारा पंचायत आम चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय इस तथ्य को छिपाया गया है। इसलिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 36/1 के तहत कार्रवाई करने आवेदन दिया था। उक्त मामले में नायब तहसीलदार हसौद से आवेदन पत्र के संबंध में जांच प्रतिवेदन मंगाया गया था जिस पर उक्त भूमि में सरपंच एवं उनके परिवार का कब्जा होने का प्रतिवेदन दिया है। पूरे मामले पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 36 की उप धारा 1 के तहत एवं उक्त अतिक्रमण को हटाए नहीं जाने के कारण कैथा के सरपंच पद को रिक्त घोषित कर दिया है। T