बारात की जगह पहुंची पुलिस,दोनों पक्षो की हुई जमकर खातिरदारी

बिलासपुर।जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को 16 साल की लड़की की शादी रुकवा दी। गांव में वैवाहिक रस्में पूरी कर बारात का इंतजार हो रहा था। तभी पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस ने चाइल्ड लाइन और महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर उसके ससुरालवालों से संपर्क कर उन्हें बारात नहीं लाने की चेतावनी दी। साथ ही परिजनों से शपथ पत्र भी लिया।
दरअसल,पुलिस के डायल 112 को रविवार दोपहर सूचना मिली कि बिल्हा क्षेत्र के ग्राम दुर्गडीह में नाबालिग लड़की के परिजन उसकी शादी रचा रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने बाल संरक्षण इकाई की टीम के साथ गांव पहुंच गई। जहां पूछताछ करने पर पता चला कि 16 साल की लड़की की शादी कराई जा रही है।
बाल संरक्षण अधिकारी के साथ ही महिला बाल विकास विभाग व केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित संस्था चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस लेकर गांव में लड़की के परिजनों को समझाइश देने लगे। लेकिन, उसके परिजन बदनामी और शादी टूटने के बाद दोबारा शादी नहीं होने बहानेबाजी करते रहे और अड़ गए। तब उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही लड़की के ग्राम मोहभट्ठा स्थित ससुरालवालों को भी बारात नहीं लाने की चेतावनी दी गई।साथ ही उनसे शपथ पत्र भी लिया गया ।