कवर्धा : गाँव मे है चमत्कारी बरगद का पेड़,जानिए क्या है खास

कवर्धा। कबीरधाम जिले में एक पेड़ रोजाना 500 लीटर तक पानी देता है। कबीरधाम जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र पर बसलालूट गांव है। गांव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बरगद का एक पेड़ है, जिसकी जड़ से पानी रिसता रहता है।
यह जल वृक्ष ऊंची पहाड़ी पर बसे गांव के लगभग 20 आदिवासी परिवारों की प्यास बुझाता है। बरगद की जड़ से रिसते पानी को सहेजने के लिए ग्रामीणों ने जड़ के पास टंकी बना दी है। जड़ से जहां पानी निकलता है, वहां पाइप लगाकर उसे टंकी से जोड़ दिया गया है।इससे टंकी में दिनभर में करीब 500 लीटर पानी जमा हो जाता है। सरपंच प्रतिनिधि रतिराम भट्ट बताते हैं कि दो दशक से भी ज्यादा समय से ग्रामीण इसी का पानी पी रहे हैं। गर्मी में तो यही इस गांव का जीवन है।
रतिराम भट्ट के अनुसार बसलालूट दो मोहल्लों में बंटा है। एक बसलालूट व दूसरा नवापारा। बसलालूट में हैंडपंप जनवरी से बंद है। वहीं नवापारा में कुछ परिवार काे पानी मिल रहा है। जड़ से रिसते पानी को कुंए में सहेजकर उपयोग कर रहे हैं।