कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कबीरधाम: स्वच्छ भारत मिशन दम तोड़ते नजर आ रहा है : सुविधाओं को तरस रहा सुलभ शौचालय ,10 सालों से सुलभ शौचालय में न मरम्मत न रंग-रोगन,जिम्मेदारी किसकी…

शौचालय जर्जर हालत में, कभी भी अनहोनी घटित हो सकती है

कवर्धा। बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी नेशनल हाईवे रोड पर स्थित ग्राम पंचायत की जनसंख्या लगभग 5 हजार की है। नेशनल हाइवे के किनारे स्थित होने के कारण पोड़ी के आसपास गांवों के लिए व्यापार का केन्द्र हैं, भारी संख्या में रोजना लोगो का आना जाना लगा रहता है,वही पास में बस स्टैंड भी है। ऐसे में ग्राम पंचायत पोड़ी सहित आसपास गांव के अलावा दूर दराज से लोगों का आना जाना होता रहता है। इसे देखते हुए बस स्टैण्ड के पास ही वर्ष 2012 में इंटरनेशनल सोशल सर्विस अर्गनेजेशन द्वारा सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया.

शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों पर निर्भर हैं, जबकि नेशनल हाईवे पोंडी पर शौचालय स्थिति है जहाँ से मंत्री,अधिकारी और नेताओं का एक दो दिनों में आना जाना लगा रहा है फिर भी किसी का नजर कभी नहीं पड़ा क्यो।

जिसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद अब तक बीते 10 वर्ष में न तो सुलभ शौचालय का रंग रोगन का कार्य हुआ है और न ही कोई मरम्मत का कार्य । यहीं कारण है कि सुलभ शौचालय का दरवाजा सड़कर खराब हो चुके हैं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है। हाथ को धोने के लिए पावडर नहीं रहता । ऐसे में साबुन से काम चला रहा है। जबकि शौचलय में जाने वाले लोगों से पूरे पैसा लिया जाता है और सुविधा कुछ भी नहीं दिया जाता। इसके कारण लोगों में आक्रोश भी हैं। सुलभ शौचालय में हैण्डवॉस की व्यवस्था न होना जिम्मेदारों के लापरवाही को उजागर कर रहा है। शासन प्रशासन स्वच्छता के लिए ढिंढोरा पीट रहा है, और ग्राम पंचायत पौड़ी में स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति दुर्दशा देखते बनती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर शासन प्रशासन का अनदेखा कर लाज़मी हैं,क्या

Related Articles

Back to top button