अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

वनांचल में हुये जघन्य हत्या कांड – अंधे कत्ल का पर्दाफाश

कवर्धा दिनांक 10 मई थाना कुकदूर में मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दैहानटोला में सखीनाबाई के घर आग लगी है, कि उक्त सूचना पर कुकदूर पुलिस मौके पर पहूंचकर घटनास्थल का मुआयना कर घर अंदर सखीना बाई का शव संदिग्ध अवस्था में पूर्ण रूप से जली हुई पाये जाने पर तत्काल थाना कुकदूर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को सूचित किया गया है, जिस पर मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं डाग स्क्वाड, सायबर टीम, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी दुर्ग युनिट घटनास्थल पहुंचे। सभी विशेषज्ञ टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, मौके से सामान की जप्ती एवं शव पंचनामा कार्यवाही करने के बाद प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा बल्ली के टुकड़ा से प्राण घातक हमला कर सखीना बाई का हत्या कर आग से जला देने पाये जाने से *अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 302,201 भादवि* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी द्वारा विधवा बुजुर्ग महिला को वीभत्स तरीके से जघन्य हत्या करने के गंभीर प्रकरण को देखते हुये श्री बी.एन.मीणा पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को मामले की गंभीरता में लेकर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की पतासाजी किये जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिस पर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में श्री नरेन्द्र कुमार बेन्ताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया एवं श्री पंकज पटेल उप पुलिस अधीक्षक अजाक/कुकदूर के हमराह मामले की विवेचना हेतु विशेष टीम तैयार किया गया तथा प्रत्येक दिवस डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने मामले के संबंध में गई कार्यवाही की पल-पल जानकारी प्राप्त कर लगातार टीम को मॉनिटरिंग करते रहे। विशेष टीम द्वारा प्रकरण के प्रत्येक पहलु पर बारिकी से विश्लेषण कर एवं क्षेत्र के विश्वनीय मुखबीरों के माध्यम से प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध में तथ्य संकलित किया गया, जिस प्रकार से जघन्य हत्या की गई उसे पकड़ने हेतु घटना के हर पहलुओं पर प्रयास किया गया। ऐसा कोई भी घटनाक्रम जो मृतिका से जुड़ा हो उस पर अलग-अलग टीम भेजकर लगातार संबंधित व्यक्तियो के कथन, साक्ष्य संग्रहण एवं तकनीकी सहायता से उनकी बातो के विश्वनीयता को परखा गया। घटना से जुड़े हुये ऐसे कई पहलुओ को नकारते हुये विशेष टीम द्वारा विश्वनीय मुखबिरो के माध्यम से ग्राम पिपरहा के परमेश्वर परस्ते का मामले में संलिप्तता होने की पुष्टिकृत जानकारी मिली, जिस पर विवेचना टीम द्वारा परमेश्वर परस्ते से बारिकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर *परमेश्वर परस्ते* ने बताया गया कि एक वर्ष पूर्व दैहानटोला की लड़की के साथ उसका रीति रिवाज से विवाह हुआ था, विवाह के कुछ दिनों बाद से उसकी पत्नी का तबियत खराब रहने से अंध विश्वास के कारण परमेश्वर अपने पत्नि को ईलाज के लिए अलग-अलग जगहों में झाड़-फुक बैगा का काम करने वाले लोगों के पास लेकर जाने लगा फिर भी उसकी पत्नी के तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर अंध विश्वास के कारण परमेश्वर परस्ते अपने ससुराल ग्राम दैहानटोला ससुराल घर के पास में ही रहने वाली बेवा महिला मृतिका सखीना बाई पर उसकी पत्नी को जादु टोना कर तबियत खराब करने जिसके कारण उसका दाम्पत्य जीवन बर्बाद होने का शंका करता था। जिस कारण से दिनांक 09.05.2022 की रात आरोपी परमेश्वर परस्ते दैहानटोला में परिचित के यहां शादी में शामिल होने आया था उसी शादी घर में जब उसने सखीना को देखा तो अंदर ही अंदर गुस्से से भरकर रात में ही सखीना को जान से खत्म करने ठान लिया और देर रात का इंतजार कर मृतिका के घर के पीछे खेत के रास्ते से मृतिका के निर्माणाधीन मकान के खुली खिड़की से होते हुये मृतिका के घर में प्रवेश किया, जहां मृतिका बरामदे में खाट पर सोई थी मृतिका के सोये हालत में ही परमेश्वर परस्ते ने पास मे पड़े बल्ली का टुकड़ा उठाकर निर्ममता पूर्वक मृतिका के सिर पर प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया और मृतिका के घर के अन्य कमरों में जाकर तलाशी लिया जिस पर उसे 800/- रू. मिले जिसे रख लिया उसके बाद मृतिका के खाट के नीचे आग लगाकर वहां से फरार हो गया प्रकरण में आरोपी की अपराध स्वीकारोक्ती एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी परमेश्वर परस्ते को धारा 302,201,449 भादवि एवं 04,05, छत्तीसगढ़ टोन्ही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया वनांचल क्षेत्र में हुये इस हृदयविदारक घटना के बाद से लोगांे में दहशत का माहौल था जिसे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश में तैयार विवेचना टीम द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं लगातार प्रयास कर अल्प समय में आरोपी को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई है उक्त सफल कार्यवाही के विवेचना टीम में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी पण्डरिया, निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी लोहारा, निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, उप. निरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि राजकुमार चंद्रवंशी थाना कुकदूर, सउनि चिंताराम देशमुख थाना पांडातराई, सउनि संदीप चौबे थाना सहसपुर लोहारा, सउनि रघुवंश पाटील चौकी दामापुर, सउनि चंद्रकांत तिवारी तकनीकी शाखा कवर्धा, प्रधान आरक्षक हिरेंद्र प्रताप सिंह थाना कवर्धा, प्रधान आरक्षक मानकुमारी राज, प्रधान आरक्षक शमसेर अली चौकी दशरंगपुर, आरक्षक अमित ठाकुर थाना कुण्डा, आरक्षक विजय शर्मा थाना पांडातराई, आरक्षक घनाराम मरकाम थाना कुकदूर, आरक्षक प्रकाश सिन्द्राम थाना तरेगांव, आरक्षक रोहित मेरावी थाना पांडातराई, आरक्षक आकाश राजपूत तकनीकी शाखा, महिला आरक्षक बिमला धुर्वेे थाना कुकदूर, सहा. आरक्षक शिवचरण यादव, कमलेश श्रीवास थाना कुकदूर को पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button