अपना जिलाकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

पण्डरिया में बीज बोआई प्रशिक्षण एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

पण्डरिया वन परिक्षेत्र पण्डरिया पश्चिम के अंतर्गत कुमदूर परिसर के ग्राम दामागढ़ में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिसर रक्षकों और परिक्षेत्र सहायकों को बीज बोआई का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बीज बोआई के चार प्रमुख तरीकों की जानकारी दी गई। इनमें विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों का चयन करना शामिल था, जहां वृक्षारोपण नहीं हुआ है और प्राकृतिक पुनरुत्पादन नगण्य है। कंटूर ट्रेंच विधि के अंतर्गत बीज बोआई के लिए ट्रेंच के अंदर या सिरों पर विशेष विधि से मिट्टी भरकर बीज डाले गए। कंटूर ट्रेंच न होने की स्थिति में वैकल्पिक रूप से 4×4 मीटर अंतराल पर 45 सेमी गहरी ट्रेंच बनाकर मिट्टी भरने के उपरांत बीज बोआई की गई। प्रशिक्षण के दौरान महुआ, अर्जुन एवं करंज के बीजों की बुआई की गई।

प्रशिक्षण के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नीम, अर्जुन, जामुन आदि मिश्रित प्रजातियों के लगभग 35 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वन स्थायी समिति के सभापति एवं जनपद सदस्य श्री थानेश्वर जायसवाल, दमगढ़ की सरपंच सवनी बाई ध्रुव, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परसराम यादव, सुयशधर दीवान, उप वनमण्डलाधिकारी पण्डरिया श्रीमती शिखा झा (प्रशिक्षु स.व.सं.), पल्लवी गंगबेर (परिक्षेत्र अधिकारी पण्डरिया पश्चिम), महेन्द्र कुमार जोशी (परिक्षेत्र अधिकारी पण्डरिया पूर्व), तकनीकी सहायक, क्षेत्रीय अधिकारी एवं वन विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसमें सामुदायिक सहभागिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button