अन्तर्राजीय यात्री से हुई हजारो की लूट, पहले गलत रास्ते ले गया था आटो चालक फिर की थी मारपेट
बिलासपुर।जिले में ऑटो चालक व उसके दोस्त ने मिलकर यात्री से 9700 रुपए लूट लिए और उसे धक्का देकर गिरा दिया। यात्री जरहाभाठा मंदिर चौक जाने के लिए ऑटो में बैठा था, लेकिन चालक उसे अमेरी रोड तरफ ले गया। इस दौरान उससे पूछताछ करने पर ऑटो चालकों ने लूटपाट कर दी। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
सूचना के मुताबिक 20 वर्षीय गोवर्धन पटेल अमरकंटक का रहने वाला है। शनिवार सुबह वह रायपुर से बिलासपुर होते हुए अमरकंटक जाने के लिए निकला था।दोपहर करीब 12 बजे चौक में उसे अमरकंटक जाने के लिए बस नहीं मिला, तो वह ऑटो चालक को जरहाभाठा चौक छोड़ने के लिए बोला।ऑटो में बिठाने के बाद चालक व उसका दोस्त उसे जरहाभाठा चौक लेकर जाने के बजाए अमेरी चौक की तरफ ले गए। ऑटो में बैठने पर गोवर्धन को इसका पता नहीं चला। अमेरी रोड तरफ पहुंचने पर उसने गलत रास्ते में लाने की बात कही। इतने में चालक व उसके दोस्त ने उससे 9 हजार 700 रुपए लूट लिए और ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया।
शहर में अनजान यात्री के साथ इस तरह से की गई लूटपाट की जानकारी आसपास के लोगों को हुई,जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालकों के लूटपाट करने की जानकारी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अजय पनीकर को दी। उसने पुलिस को बताया कि ऑटो क्रमांक CG-10 T 4362 के चालक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।