कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाने की भाजपा की जारी है तैयारी, प्रदर्शन से पहले पार्टी की निरीक्षण बैठक आज
दुर्ग। प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने सड़क पर उतरने की तैयारी कर ली है। 16 अप्रैल को वह जेल भरो आंदोलन करेगी। इस आंदोलन के जरिए भाजपा न सिर्फ अपना विरोध दर्ज कराएगी, बल्कि अपनी ताकत भी सत्तारूढ़ पार्टी को दिखाएगी। यह आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में एक साथ सभी जिलों में किया जाना है। इसे लेकर शनिवार को भाजपा के आला नेताओं की दुर्ग जिले में एक बैठक आयोजित की गई है।
दुर्ग जिले में जेल भरो आंदोलन की बागडोर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन को दी जा रही है। दुर्ग के विरोध आंदोलन को सफल बनाने प्रदेश स्तर के नेता आ रहे हैं। इस आंदोलन को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को दुर्ग भाजपा कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से आयोजित इस बैठक में जेल भरो आंदोलन की पूरी रणनीति तैयार की जाएगी। केदारनाथ के दौरे पर होने के चलते राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय इस आंदोलन में शामिल नहीं होंगी।
पूर्व मंत्री पांडेय ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
जेल भरो आंदोलन में सहयोग करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने अपने निवास में एक बैठक बुलाई। इस बैठक में जेल भरो आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस दौरान सभी सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों से सहयोग की अपील की गई। इस आंदोलन में श्रीराम जन्मोत्सव समिति अपने सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ शामिल रहेगी।
आंदोलन को सफल बनाने इन जगहों पर एकत्र होंगे कार्यकर्ता
- 16 मई को 01 बजे तक कुम्हारी, चरोदा, भिलाई-3, खुर्सीपार, पुरैना, छावनी, जामुल, कैम्प तथा सेक्टर-1 के कार्यकर्ता सेक्टर-1 में सेन्ट्रल ऐवेन्यू गणेश पंडाल में उपस्थित होंगे।
- सेक्टर-2, सेक्टर-3 सेक्टर-4, के कार्यकर्ता सेक्टर-2 गणेश पंडाल में उपस्थित होंगे।
- सेक्टर-5, सेक्टर-6 के कार्यकर्ता बेरोजगार चौक पर उपस्थित होंगे।
- सेक्टर-7, सुपेला, वैशालीनगर, रिसाली के कार्यकर्ता ग्लोब चौक (रेल चौक) में उपस्थित होंगे।
- उसके बाद सेक्टर-8, सेक्टर-10, नेहरू नगर, स्मृति नगर, के कार्यकर्ता सेन्ट्रल एवेन्यू गणेश पंडाल में उपस्थित होंगे।
- सेक्टर-9, हुड़को के कार्यकर्ता बत्तीस बंगला वाईशेप ब्रिज के पास उपस्थित होंगे।