अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

आरक्षण पर फिर से मचा बवाल,सुरक्षा मंच के प्रांतीय संयोजक भोमराज नाग ने कहा धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासियों को ना मिले आरक्षण जनजाति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनजाति सुरक्षा मंच ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर धर्मांतरण करने वाली जनजातियों का आरक्षण खत्म करने की मांग की है। जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांतीय संयोजक भोमराज नाग ने कहा कि, ऐसे लोग जो आदिवासी धर्म और संस्कृति को छोड़कर दूसरे धर्म में जाते हैं, तो उन्हें आरक्षण का लाभ न दिया जाए। मूल आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है। जबकि धर्मांतरण किए लोग आरक्षण में हिस्सा ले लेते हैं। इसका मूल आदिवासियों को बहुत नुकसान होता है।

उन्होंने कहा कि, 20 प्रतिशत धर्म परिवर्तित आदिवासी 80 प्रतिशत आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। इसके विपरीत 80 प्रतिशत मूल जनजाति आदिवासियों को सिर्फ 20 प्रतिशत ही आरक्षण का लाभ मिल रहा है। भोमराज ने कहा कि ऐसे कई लोग जो धर्म परिवर्तन किए हैं वे लोग छटी, मरनी, दाह संस्कार जैसे कार्यक्रमों में जाते हैं और वहां लोगों को धर्म परिवर्तित करने समाज को तोड़ने की कोशिशों में लगे रहते हैं। बस्तर में भी वर्ग संघर्ष की स्थित बन रही है।

1970 में तात्कालिक PM इंदिरा गांधी को दिया गया था आवेदन
सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि, धर्मांतरित जनजातियों को आरक्षण सुविधा दिए जाने के खिलाफ आवाज पहले भी उठ चुकी है। तत्कालीन बिहार वर्तमान में झारखंड के जनजाति नेता और लोकसभा सदस्य/ केंद्रीय मंत्री स्व कार्तिक उरांव ने तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इसी संबंध में साल 1970 में एक आवेदन दिया था। इस बात को 50 साल हो चुके हैं। उस आवेदन को न लोकसभा के पटल पर रखा गया और न ही उसे खारिज किया गया था। बल्कि उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

Related Articles

Back to top button