अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर

सरेआम हुई इंजीनियरिंग छात्र के साथ गुंडागर्दी, पुलिस ने भी मारपीट का मामला दर्ज कर ली खानापूर्ति

बिलासपुर ।मे सरेआम गैंगवार और गुंडागर्दी करते हुए युवको का एक VIDE0 सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। VIDEO में युवती के साथ बाइक में खड़े इंजीनियरिंग छात्र पर 10-12 युवकों ने बेसबाल बैट, हॉकी स्टिक और पाइप से हमला कर दिया। फिर दौड़ा-दौड़ाकर उसकी पिटाई करते रहे। बताया जा रहा है कि यह VIDEO 20 अप्रैल का है। इस हमले में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया है। छात्र और उसके परिजन ने पुलिस पर मामले में हमलावरों पर सामान्य मारपीट का मामला दर्ज कर रफा-दफा करने का आरोप लगाया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।इस हमले में युवक घायल हो गया है और उसके पीठ में पाइप और स्टीक के निशान है

जानकारी के अनुसार आयुष गोरख पिता अनिल गोरख जेके इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर का छात्र है। 20 अप्रैल की शाम करीब 4.30 बजे वह अपनी बाइक को बनवाने के लिए अग्रसेन चौक गया था। वहां दुकान बंद होने पर वह वापस आ रहा था। तभी तारबाहर क्षेत्र स्थित लिंक रोड में स्काई जिम के पास पहुंचा था। उसी समय पुरानी रंजिश के चलते साहिल साहू, कष्णा साहू पुष्कर सहित 10-12 युवक आए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक बेसबाल, हॉकी स्टिक और लोहे के पाइप के साथ पंच व नुकीले हथियार रखे थे। घायल युवक ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कर कराई है, जिस पर पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है।

अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा CCTV फुटेज और VIDEO
गैंगवार और गुंडागर्दी के इस मामले में पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं होने पर अब सोशल मीडिया में CCTV फुटेज के साथ घायल युवक का VIDEO वायरल हो रहा है। CCTV कैमरे में युवक बाइक में खड़े होकर एक युवक और युवती के साथ बातचीत कर रहा है। तभी अचानक 10-12 युवक दौड़कर आते दिख रहे हैं। उन्हें देखकर बाइक सवार छात्र भागने की कोशिश करता है। लेकिन, युवकों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फिर बीच सड़क में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई करते रहे।बाइक से गिरते ही छात्र पर टूट पड़े युवक

छात्र बोला-हनुमान जयंती पर हुए विवाद का बदला लेने किया हमला
घायल छात्र आयुष गोरख ने बताया कि हनुमान जयंती पर युवकों से उसका विवाद हो गया। उसी पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। इस जानलेवा हमले में उसके पीठ, हाथ, सिर, बांया हाथ, दाहिना पैर के घुटने और रीड़ की हड्‌डी में चोट लगी है। वह अभी भी चल नहीं पा रहा है। डॉक्टर ने उसे रेस्ट करने बोला है। उसने बताया कि पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर ली है। छात्र और उसके परिजनों का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

लड़की को लेकर विवाद की चर्चा
बताया जा रहा है कि जिस समय छात्र अपनी बाइक में बैठकर बातचीत कर रहा था। उस समय एक लड़की भी थी। ऐसे में चर्चा है कि युवकों ने लड़की को लेकर ही छात्र की पिटाई की है।  इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button