प्रदेश के मुद्दो से बचने राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा बात करते है मुख्यमंत्री बघेल: विष्णुदेव साय

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार से सवाल किया है आखिर वो अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने के बदले राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा चर्चा क्यों करते है? साय ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार रटे रटाए बयान दे रहे है और जब उनसे राज्य के बारे में राज्य की समस्याओं के बारे में सवाल किया जाता है तो वो झल्ला जाते है कई बार पत्रकारों को डॉट देते है कई बार कह देते है में इसके उसके सवाल का जवाब नही देता।
साय ने कहा दिल्ली की बैठक पर दिए जाने वाले बयानों से उनकी विद्वता का आभास हो रहा है केवल और केवल राज्य और केंद्र के बीच टकराव की स्तिथी बनाना,केंद्र के पैसे से खुद की राजनीति चमकाना,केंद्र की योजनाओं को अपने नाम से चलाना,केंद्र के प्रॉजेक्ट पर अपना फोटो छपवाना ,केंद्र के सारे कार्यों का श्रेय खुद लेकर ,केंद्र को कोसना यही राज्य सरकार और उनके मुखिया का काम रह गया है।
साय ने कहा अब कांग्रेस सरकार को काफी समय हो गया है और अब उनसे पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने से भागना इस बात की पुष्टि करता है कि वह स्वयं इस बात को मान चुके है की उन्होने जनता को धोखा दिया है और उधर उधर की बात करने से पहले बताए आख़िर किसानों का 2 साल का बोनस कब देंगे? संपत्ति कर कब माफ करेंगे? शराबबंदी कब करेंगे?सभी को 20 लाख का मुफ्त इलाज देने वाली यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम कब लायेंगे?