छत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुर

कार्यक्रम के दौरान अज्ञात आरोपी ने आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस मामले की जाँच कर रही है

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह अज्ञात व्यक्ति ने एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी.  मामले में बस्तर पुलिस घटना में माओवादियों के शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बस्तर पुलिस ने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र के रेखा घाटी एसेफ कैंप में पदस्थ आरक्षक नेवरु बेंजाम निवासी टुंडेर बुधवार शाम अपने परिजन के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम मारीकोडरी गया था. अज्ञात व्यक्ति ने गांव में स्थित एक आश्रम के पीछे आयोजित कार्यक्रम स्थल में आरक्षक नेवरु बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस घटना में माओवादियों का हाथ होने की आशंका जताई है. मामले की जांच में मारडूम पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा कि इस घटना कसे मारडूम थाना क्षेत्र से 10 किमी और रेखा घाटी कैंप से महज 6 किमी दूरी पर अंजाम दिया गया है. हालांकि आरक्षक को गोली मारी गई है.

Related Articles

Back to top button