अन्य ख़बरेंअपना जिलाअम्बिकापुरकबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़जुर्मटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़
कवर्धा में ये क्या हो रहा है…?मौत का सिलसिला…विकासखंड सहायक शिक्षा अधिकारी बोड़ला ने सल्फास खाकर करली ख़ुदकुशी ?, एक ही रात में 2 की मृत्यु और एक महीने 9 मौत…जांच की विषय…

कबीरधाम ! जिला में लगातार मौत की घटना सामने आ रही है एक ही रात में 2 लोगो की सनसनीखेज मौत का वारदात। जी आपको बता दें कि कबीरधाम जिले के विकास खंड बोड़ला थाना क्षेत्र का जहां शिक्षा विभाग में सहायक विकासखंड अधिकारी के पद पर पदस्थ रवि सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते शासन से मिले शासकीय आवास में बीते रात को सल्फास खा कर मौत को गले लगा लिया ।

मामले में किसी न किसी राज के छुपे होने की बात लोग कर रहे हैं । मामले को लेकर पुलिस जांच में जुड़ी हुई है ।