नशे में धुत युवक ने वृद्ध से बदसलूकी, विरोध किया तो उतारा मौत के घाट
बिलासपुर | जिले में युवक ने शराब के नशे में धुत राह चलते वृद्ध से गाली-गलौज की. वृद्ध ने जब विरोध किया| रतनपुर क्षेत्र के कुम्हड़ाखोल में रहने वाला 80 वर्षीय वृद्ध घासीराम यादव घर मे अकेले रहता था. बुधवार की शाम पड़ोसी दादूराम के घर घासीराम लहूलुहान पहुंचे. पड़ोसी ने आसपास के लोगों और पुलिस को इस बात की सूचना दी. घायल को रतनपुर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक के पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की बात सामने आई है|
वहीं पुलिस ने मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की, तो पता चला कि, मृतक घासीराम बुधवार को अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में शिवकुमार यादव मिला, वह शराब के नशे में वृद्ध से गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने वृद्ध पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया था. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तारी कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.