छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला
दो यूवक ने रात 11 बजे महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की,और पति से मारपीट

बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के महिला गांव में ही सादी कार्यक्रम में गई हुई थी. जब शादी का कार्यक्रम खत्म हुआ तो महिला अपने घर जाने के लिए निकली, तभी आरोपी रवि महिला का पीछा करते करते उसके घर पहुंचा.
मामला यहीं नहीं रुका आरोपी ने अपने दोस्त दल्लीराजहरा निवासी पवन महाराज को फिर से महिला के घर ले आया. उससे छेड़छाड़ करते हुए उसके पति और उसके साथ मार पीट कर दी.
ये सब दोनों आरोपियों को महंगा पड़ गया. महिला ने डौंडी थाने पहुंच अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी| दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 354-IPC, 458-IPC के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.