युवक ने साली और बेटी को दी दर्दनाक मौत, और खुद को मारी गोली, देखें खौफनाक वीडियो
राजधानी में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है| घटना में युवक ने पहले अपनी बेटी और फिर पूर्व पत्नी को मौत के घाट उतारा. उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली | जानकारी के अनुसार, मृतक महिला पटना सचिवालय में काम करती थी. दिनदहाड़े बीच सड़क पर इस हत्याकांड को अंजाम देने से आसपास दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल घटनास्थल को सील कर सबूत इकट्ठा करने में जुटी है| 12:40 बजे पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से भी इस बाबत पूछताछ की गई है|
आपसी मतभेद हत्याकांड को दिया अंजाम
ट्रिपल मर्डर की इस वारदात को पारिवारिक कलह में अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजीव कुमार नाम के शख्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. मृतकों की पहचान संस्कृति आरोपी की बेटी और शशिप्रभा राजीव की साली और पूर्व पत्नी के तौर पर की गई है. एसएसपी ने बताया कि राजीव कुमार की पहली पत्नी का नैचुरल वजहों से निधन हो गया था. पहली पत्नी से उनको एक बेटी थी. इसके बाद राजीव ने पहली पत्नी की बहन शशिप्रभा और अपनी साली से दूसरी शादी कर ली थी. आपसी मनमुटाव की वजह से राजीव और शशिप्रभा का तलाक हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शशिप्रभा ने दूसरी शादी कर ली थी.
यहां से कर रहा था पीछा
पुलिस ने बताया कि राजीव बेटी को अपने पास रखना चाहता था, लेकिन वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थी. इसको लेकर राजीव का शशिप्रभा के साथ कलह होता रहता था. इस बीच दोनों का तलाक हो गया और शशिप्रभा ने दूसरी शादी कर ली थी. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि राजीव इससे काफी क्षुब्ध रहता था. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ये लोग बेगूसराय से आ रहे थे. राजीव कुमार उनका पीछा कर रहा था. राजीव कुमार ने संस्कृति और शशिप्रभा की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली से उड़ा लिया.