अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज छत्तीसगढ़ को देंगे 9240 करोड़ की सड़को की सौगातको

छत्तीसगढ़ को आज 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाएं मिलने वाली हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को इसका लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल रहने वाली हैं। सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह सुबह 10.30 बजे से रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होना है।

अधिकारियों ने बताया कि समारोह में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा, उनमें पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं, एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रुपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।

इसमें रायपुर के कचना-खम्हारडीह मार्ग में रायपुर-विशाखापत्तनम रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी है। आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित प्रदेश के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।

इन सड़क परियोजनाओं का होना है शिलान्यास

  • भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत एनएच-130 में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रुपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क।
  • एनएच-130 में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रुपए की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क।
  • एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रुपए से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना।
  • एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रुपए से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना।
  • एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास, तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी 351.19 करोड़ रुपए से 25.70 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना।
  • एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रुपए से 49 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना।

शिलान्यास में यह सड़कें भी आएंगी

कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड के पैकेज-1द्ध में 225.42 करोड़ रुपए से 35.34 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, पैकेज-2द्ध में 286 करोड़ रुपए की लागत से 42.60 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना और एनएच-930 में झलमला से शेरपार खण्ड में 222.86 करोड़ रुपए की लागत से 37.28 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का भी शिलान्यास होगा।

एनएच.130ए में मुंगेली से पोंडी खण्ड में 218.57 करोड़ रुपए की लागत से 42.27 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के बड़की महरी से रामानुजगंज खण्ड में 199.05 करोड़ रुपए की लागत से 29.43 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री ने भोजन पर आमंत्रित किया

सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में आ रहे केंद्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन पर भी आमंत्रित किया है। बुधवार को उन्होंने बताया, कई सड़कों का भूमि पूजन और लोकार्पण होना है। प्रदेश के लिए कुछ मांगे भी रखी जाएगी। उन्हें मैंने भोजन के लिए भी आमंत्रित किया है।

Related Articles

Back to top button