अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : चिल्फी घाटी मे हुई दो ट्रको की भिड़ंत , 13 घंटे तक लगा जाम
कवर्धा। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे चिल्फी घाटी के नागमोड़ी के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। लेकिन इस हादसे के बाद मार्ग में रात तीन बजे से शाम 4 बजे तक जाम लग गया।
दरअसल हादसे के बाद ट्रक फंस गया था। इस चलते बड़ी वाहनों का आना-जाना रुक गया। वहीं छोटे वाहन आते जाते रहे। सबसे ज्यादा समस्या रायपुर से जबलपुर व जबलपुर से रायपुर जाने वाले सभी यात्री बस को हुआ है। ये बसे कवर्धा व चिल्फी में रुकी रहीं। चिल्फी थाना से मिली जानकारी अनुसार दोपहर के समय ट्रक को सड़क किनारे किया गया। इसके बाद जाम हटा है। बड़े वाहन जैसे ट्रक, हाईवा बोड़ला, पोंड़ी व चिल्फी के पास 4 बजे तक रुकी रहीं। बाद में आवागमन शुरू हुआ।