नवोदय विद्यालय छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा 30 को
बेमेतरा । जिले के कुसमी बहेरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को बेमेतरा जिले के चारों ब्लॉक में 44 सेंटरों में आयोजित की जा रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के प्राचार्य के मुताबिक इस परीक्षा में 80 सीटों के लिए लगभग 11 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
परीक्षा सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र www.cbseitms.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय में भी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी देने का प्रबंध कर रखा है।
जिला स्तर पर बीईओ ऑफिस से भी प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र की दो प्रतियां अनिवार्य रूप से लाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले तक परीक्षा सेंटर में अपनी उपस्थिति देंगे।