अम्बिकापुरछत्तीसगढ़ स्पेशल
अनियंत्रित होकर कार घर में घुस गई, बाल-बाल बचे लोग

विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत जमगला में अनियंत्रित होकर एक कार घर में घुस गई। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और पलटी मारकर घर में घुस गई।
बच्चे पास में खेल रहे थे।कार में चार लोग सवार थे, जो सभी एक ही परिवार के हैं। कार में सवार एक महिला को हल्की चोट आई है। कार मंगेश्वर चला रहा था। बड़ा हादसा होते -होते टला ,जिससे किसी को नुकसान नहीं हुआ