अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत

पंजाब के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक का छत्तीसगढ़ दौरा, संयुक्त प्रेसवार्ता को करेंगे संबोधित…

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र सांसद डॉ. संदीप पाठक 17 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से कार्यकर्ता स्वागत के साथ सर्किट हाउस लाएंगे।

इसके बाद दोपहर 1 बजे डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता जो कि रायपुर प्रेस क्लब में रखी गई है, उसे संबोधित करेंगे। अगले दिन 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे से बिलासपुर में उनके स्वागत में स्वागत रैली और रोड शो का आयोजन किया गया है।

18 अप्रैल को बिलासपुर के गणमान्य और संगठन अभिनदंन करेंगें और उनसे सौजन्य मुलाकात करेंगे। 19 अप्रैल को आप के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की विशेष बैठक के साथ ट्रेनिंग रखी गई है, जिसका गोपाल राय और संजीव झा सयुंक्त रूप से जायजा लेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगें।

Related Articles

Back to top button