अन्य ख़बरेंअपना जिलाखैरागढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरसियासत

क्या हुआ सीएम तेरा वादा ?,वो घोषणा पत्र वो जिला बनाने का इरादा : कल शाम तक हो सकती है खैरागढ़ जिला की घोषणा…

रायपुर। राजनंदगाव के खैरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझान को देखते हुए नया जिला बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार ने सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों को रविवार को भी काम पर बुलाया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शाम तक जिला गठन का शुरुआती नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

दरअसल, खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया गया था। जिसमें पहला वादा नए जिला बनाने का था। जिले का नाम ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ होने वाला है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने चुनावी जनसभाओं में ये बात बार-बार कही है। उन्होंने ये भी कहा है कि 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ नया जिला बन जाएगा। कांग्रेस का पूरा प्रचार अभियान इस जिले के इर्द-गिर्द केंद्रित रहा। अब जब यह साफ हो चला है कि कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा की जीत के सामने बड़ी चुनौती नहीं बची है, सरकार पर वादे को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का दबाव है। वैसे कांग्रेस नेताओं का कहना है, इस मामले में सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नए जिले की सीमा आदि पर पहले ही चर्चा कर ली है। 24 घंटे के भीतर जिला बनाने का वादा था। कोई भी नए जिले के गठन का अधिकार पूरी तरह राज्य सरकार के पास होता है। वह किसी क्षेत्र को भी नया जिला घोषित कर सकती है। सामान्य तौर पर इसे एक कार्यकारी आदेश के जरिए गठित किया जाता है। शुरुआत में प्रस्तावित जिले की सीमाओं आदि विवरण के साथ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित होती है। इसपर नागरिकों से दावा-आपत्ति मंगाया जाता है। इसकी सुनवाई के बाद जिला गठन की अधिसूचना जारी होती है।

Related Articles

Back to top button