अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

पंखे में लटकी मिली दंपत्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर. राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां दंपत्ति ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कमरे को सील कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि, रायपुर के तरुण नगर इलाके के घर में बीती देर रात दंपत्ति की लाश पंखे में लटकी मिली है. ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का बताया जा रहा है. मामले में दंपत्ति की पहचान जोगेश बघेल और नीरा नायक के रूप में पहचान हुई है. दोनों ने जहां खुदखुशी की है वहां 1 महीने पहले किराए से कमरा लेकर रह रहे थे. हालांकि पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. कमरे को खोलकर मंगलवार को पंचनामा होगा.

सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, लड़की करीम नगर गुढ़ियारी की रहने वाली है और लड़का राजेंद्र नगर का रहने वाला है. दोनो पिछले एक महीने से सिविल लाइन थाना क्षेत्र तरुण नगर में शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर किराए से रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से इनकी एक्टिविटी संदिग्ध थी. कल रात जब मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों एक ही पंखे पर लटके मिले, जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. उसके बाद शव को पंचनामा के लिए भेजा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button