अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

नीट की परीक्षा मे गड़बड़ी के 63 मामले आए सामने, अनुचित साधनों के उपयोग के लिए 23 उम्मीदवारों को नीट-यूजी से  किया वंचित

नीट की परीक्षा मे गड़बड़ी के 63 मामले आए सामने, अनुचित साधनों के उपयोग के लिए 23 उम्मीदवारों को नीट-यूजी से  किया वंचित

तहलका न्यूज़ रायपुर// राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट-यूजी 2024 की परीक्षा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। परीक्षा में पेपर लीक का कोई मामला जांच में सामने नहीं आया है। लेकिन नीट यूजी में गड़बड़ी के कुल 63 मामले जरूर पाएं गए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने गड़बड़ी करने वाले और अनुचित साधनों के उपयोग के लिए 23 उम्मीदवारों को नीट-यूजी से वंचित किया है। बता दें कि नीट- यूजी में ग्रेस अंक का विवाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंच था। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में रिजल्ट वापस लेने के साथ दोबारा परीक्षा कराने की मांग की गई थी।

काउंसलिंग पर रोक से इनकार

मामला जुलाई में सूचीबद्ध किया जा सकता है और यदि एनटीए इन मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर नहीं करता है, तो याचिकाकर्ता कदम उठाएंगे। अदालत ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया और मामले को 5 जुलाई को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। अदालत ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया।

 

Related Articles

Back to top button