अपना जिलाकबीरधाम विशेषसियासतस्वास्थ्य

कवर्धा जिला चिकित्सालय के मेडिकल फर्जीवाड़ा मामले में एफआईआर दर्ज

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने किया था खुलासा

कवर्धा। जिला अस्पताल में फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 420 सहित तीन अन्य धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया।

विदित है कि बीते साल माह मार्च 2021 में जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से कलर ब्लाइंड से अनफिट नव आरक्षक डेविड लहरे और खेमराज को झूठा जाँच रिपोर्ट लिखकर व नेत्र सहायक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके फिट प्रमाण पत्र दिया गया था । नेत्र सहायक अधिकारी के शिकायत पर राजनांदगांव से नव आरक्षकों का दुबारा मेडिकल जांच करवाया गया वहाँ भी अनफिट मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया था।

मामले का खुलासा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से करते हुए जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से झूठी जाँच रिपोर्ट और फर्जी हस्ताक्षर से नव आरक्षकों को फिट मेडिकल देने के दोषी कर्मचारी, अधिकारियों को क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर का संरक्षण होने के कारण कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाया था। तथा जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड में फर्जीवाड़ा, जालसाजी धोखाधड़ी करने वाले दोषी कर्मचारी अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 0255/2022 में धारा 420,467,468, 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने पुलिस प्रशासन से, नवआरक्षकों के मेडिकल प्रमाण पत्र में झूठा नेत्र जाँच रिपोर्ट लिखने और नेत्र सहायक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपियों की तत्काल निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button