अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा के नामचिनों के शहजादें गिरफ्तार, आई॰पी॰एल॰ में आनलाईन दांव लगाकर खिलाते थे सट्टा

क्रिकेट आई.पी.एल. मैच पर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करने वाले 06 सटोरियों चढ़े पुलिस के हत्थे

आई.पी.एल. मैच पर रन और विकेट के आधार पर मोबाइल फोन, लैपटॉप इंटरनेट के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते थे आरोपी।

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 28,400 रुपये, 07 नग मोबाइल फोन, 01 नग लैपटॉप 01 नग टेबलेट, 01 नग टी.वी. एवं 04 मोटरसाइकिल कूल जुमला कीमती 585400/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

कोतवाली पुलिस ने एक दिन में 06 अलग-अलग जगहों पर दी दबिश

कवर्धा । पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टाबजी के आरोप मे कवर्धा नगर के 6 लोगो को हिरासत मे लिया हैं। इनसे मोबाईल, लेप्टोप सहित रूपए जप्त किया हैं। हिरासत मे लिए आरोपियों मे कई नगर के नामचीन व्यक्तियों के शहजादे हैं, कुछ व्यापारी और बीमा क्षेत्र मे काम करने वाले लोग भी शामिल होना बताया जा रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 14-15 अप्रैल को मुखबीर के सूचना पर कवर्धा शहर के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में रनवाल विकेट एवं टीम के हार जीत पर मोबाइल फोन पर सट्टा लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं तथा शहर के आम जनों को क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा रामनगर स्थित मकान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी 01 हर्ष खुराना पिता किशोर खुराना उम्र 22 साल साकिन सिविलाईन कवर्धा जिला कबीरधाम, 02 रवि सोनी पिता विजेन्द्र सोनी उम्र 27 साल साकिन रामनगर कवर्धा, 03 राहुल आहूजा पिता आशोक आहूजा उम्र 25 साकिन कालिका नगर के पास दरीपारा कवर्धा, 04 गौरवा पिता गणेश उम्र 36 वर्ष साकिन कालिक नगर कवर्धा 05 फैयाज खान पिता तबजुलखान उम्र 26 साल सकिन बीचपारा कवर्धा 06 हितेश पिता घनश्याम उम्र 33 साल द्वारा आनलाईन रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाते गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया जिनके कब्जे से अलग-अलग कुल नगदी रकम 28,400/ रू एवं 07 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन, एक नग टीवी, एक लेपटाप, एक टेबलेट, चार मोटरसाइकिल कुल जुमला कीमती 585400/ रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 298,299,300,301,302,303/2022 धारा 4क सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गीतांजलि सिन्हा, सहायक उप. निरीक्षक आशीष सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, नीरज सिंह, गोपाल धुर्वे का योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button