अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

इस केस मे है बड़ी हैरानी,चोर ने चोरी से पहले पी नींबू पानी

 रायपुर ।गर्मी के दिनो मे सभी की हालत खराब होती है,फिर चाहे वो चोर हो या सिपाही।एक ऐसा ही मजेदार मामला सामने आया है । वैसे तो राजधानी में आए दिन चोरी की घटना होती रहती है। मगर इस बार हुई चोरी बाकी की चोरियों से जरा अलग है। बेशकीमती चीजों को चुराने से पहले चोरों ने नींबू पानी, पीना ज्यादा जरूरी समझा।इसी कमरे में चोरों ने किया हाथ साफ।

मामला रोहिणीपुरम इलाके का है महामाया हॉस्पिटल के ठीक पीछे 164/4, यह मकान पावर ग्रिड कंपनी में काम करने वाले रिटायर्ड ऑफिसर प्रतापराव चौधरी का है। इस मकान में करीब 1 लाख से अधिक के जेवरों की चोरी हुई है। कीमती चीजों पर हाथ साफ करने से पहले चोरों ने किचन में तीन गिलास नींबू पानी पिया है। जांच में पहुंचे अफसरों ने देखा कि किचन में नींबू शक्कर और गिलास पड़े हैं । जबकि घर बीते 2 दिनों से बंद था यहां कोई भी नहीं था । पुलिस ने पाया कि घटना को अंजाम देने पहुंचे चोरों ने पहले नींबू के रस का आनंद लिया उसके बाद घटना को अंजाम दिया। इस घटना में पुलिस के मुताबिक 2 से 3 लोग शामिल हो सकते हैं।

50 घंटे बीते

पावर ग्रिड में काम करने वाले पूर्व अफसर प्रताप राव चौधरी 8 अप्रैल की रात अपने परिवार के लोगों को लेकर शिमला घूमने गए हुए थे। उन्होंने अपने किराएदार अभिषेक यादव पर मकान की देखरेख का जिम्मा छोड़ रखा था। 12 अप्रैल की सुबह करीब 7:30 बजे जब अभिषेक अखबार लेने नीचे उतरे तो देखा किचन का सामान फैला हुआ है। सामने की गेट का ताला भी टूटा हुआ है अभिषेक ने देखा कि किचन का दरवाजा भी खुला हुआ है और पूजा वाले कमरे की खिड़की का ग्रिल कटा हुआ है।

उन्होंने मकान मालिक और पुलिस को खबर दी पता चला कि इसी कटी हुई ग्रिल से चोर अंदर घुसे किचन में शरबत पिया और फिर एक लाख से अधिक के जेवर लेकर फरार हो गए। 50 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक चोरी किसने की इसका सुराग पुलिस के हाथ में नहीं है डीडी नगर थाने की टीम इस चोरी के मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button