अपना जिलाकोरिया जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

रेलवे स्टेशन पर कटी कांग्रेसी MLA की जेब,लाखो का हो गया नुकसान

कोरिया । मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक विनय जयसवाल अपने साथ लगभग 1 लाख की कीमत का आईफोन 13 लेकर घूमा करते थे। यह फोन अब चोरी हो चुका है। बीती रात यह वारदात रायपुर के रेलवे स्टेशन पर हुई । विधायक अंबिकापुर जा रहे थे तभी उनके फोन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। भीड़ में विधायक जी का फोन कौन लेकर गया अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि विधायक विनय जयसवाल का फोन उनके बॉडीगार्ड के पास था और अचानक यह फोन चोरी हो गया।

पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रेलवे के अफसरों को यह बात पता चली कि विधायक का फोन गायब है तो देर रात तक आरपीएफ और जीआरपी की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। रायपुर रेलवे स्टेशन में लगे दर्जनों कैमरों को खंगाला गया किसी में उनके गायब होने का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है।

ट्रेस नहीं हो पाते फोन

रायपुर जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि आई फोन ट्रेस नहीं हो पाते। इनके ट्रैकिंग की जानकारी मोबाइल के मालिक के पास पहुंचती है हालांकि हम अपने स्तर पर इस फोन को सर्च करने का काम कर रहे हैं। ज्यादातर आईफोन आई क्लाउड नाम के डिजिटल सिस्टम से जुड़े होते हैं यहां फोन के मालिक अपने हैंडसेट की जानकारी अपलोड करके फाइंड माय फोन ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इसके बाद आईफोन ट्रेस किया जा सकता है। हालांकि बहुत से मामलों में इस तकनीक से भी कामयाबी नहीं मिलती।

Related Articles

Back to top button