अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : बोड़ला से बेमेतरा तक हाईवे पर भारी वाहनों की होगी नो एंट्री सकरी नदी पर बने पुल के लिए जारी एप्रोच

कवर्धा । स्थित मिनीमाता चौक के पास सकरी नदी पर बने पुल के लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है। इसे लेकर बोड़ला से बेमेतरा तक नेशनल हाईवे पर 1 महीने के लिए भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिए हैं। इससे भारी वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। बोड़ला में तहसील चौक के पास बैरिकेड्स लगाकर कवर्धा मार्ग बंद कर दिए हैं।

इससे जबलपुर (मप्र) की ओर से आ रहे भारी वाहनों को तहसील चौक से यू- टर्न लेकर निकलना पड़ रहा है। रायपुर जाने के लिए इन भारी वाहनों को 30 से 35 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। दिल्ली से रायपुर आर्मी का सामान लेकर जा रहे हैं ट्रक चालक बंटी जोशी ने बताया कि नांदघाट (बेमेतरा) वाली रोड खराब है।अतिरिक्त दूरी सफर करने पर 700 से 1 हजार रुपए का डीजल अधिक लगेगा। साथ ही समय भी अधिक लगेगा। इससे वाहन चालकों की समस्या बढ़ गई है। इस समस्या से वाहन चालकों को एक महीने तक जूझना पड़ेगा।

तहसील चौक पर रात में ट्रैफिक ज्यादा

मार्ग डायवर्ट होने से तहसील चौक पर रात के समय ट्रैफिक की समस्या ज्यादा रहेगी। क्योंकि ज्यादातर भारी वाहन रात के समय ही सफर करते हैं। चौक के पास बोड़ला- मोहगांव मार्ग सिंगल लेन होने से काफी संकरा है। यहीं से पोड़ी की ओर से आने वाली गाड़ियां और जबलपुर (मप्र) से आने वाले भारी वाहन एक साथ आवागमन करेंगे। भारी वाहनों का भी दबाव रहेगा, समस्या बढ़ेगी।

रोजाना 500 से ज्यादा भारी वाहनों का दबाव

बोड़ला से कवर्धा होते हुए बेमेतरा तक करीब 80 किमी लंबा नेशनल हाईवे 1 महीने तक बंद रहेगा। इस दौरान हाईवे के ट्रैफिक का दबाव बोड़ला- मोहगांव, फास्टरपुर (मुंगेली) और नांदघाट (बेमेतरा) रोड पर रहेगा। हाईवे पर रोजाना 500 से ज्यादा भारी वाहनों का आना-जाना होता है। ये सभी भारी वाहन डायवर्ट रूट पर चलेंगे, तो इससे हादसे की आशंका बनी रहेगी।

एक महीने तक इसी रूट से करना पड़ेगा आना-जाना
कवर्धा में सकरी नदी पर बने पुल का एप्रोच रोड बनाने के लिए मार्ग डायवर्ट किया गया है। जबलपुर (मप्र) से राजधानी रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बोड़ला- मोहगांव, प्रतापपुर, फास्टरपुर (मुंगेली) होते हुए नांदघाट (बेमेतरा) निकलना पड़ेगा। एक महीने तक इसी रुट से आवागमन करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button