मामूली से विवाद पर हुई चाकूबाज़ी,बुरी तरह से पीटकर चाकू मारकर की हत्या की कोशिश

रायपुर । जिले के मौदहापारा इलाके में एक मामूली विवाद में हत्या करने की कोशिश की गयी है। एक वयक्ति को बुरी तरह से पीटा गया, फिर चाकू मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ इस हमले में घायल युवक को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मौदहापारा के पटवा कॉम्प्लेक्स के पास बाइक साइड देने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। 31 साल के चक्र महानंद और 22 साल के सागरदास मानिकपुरी के बीच हुए इस झगड़े में सागरदास ने चाकू निकाल लिया। मारपीट के दौरान इसने चक्र के पेट पर वार किया। जैसे-तैसे खुद को बचाकर चक्र दूर हटा, मगर सागर नहीं माना। उसने फिर से अटैक किया।
धारदार चाकू चक्र के कंधे से जा लगा। बड़ा कट लग जाने की वजह से चक्र का काफी खून बह गया। इसके बाद भी सागर चक्र को पीटता रहा। मारपीट होती देख पटवा कॉम्पलेक्स के दुकानदारों ने पुलिस को खबर दे दी। थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चाकू के साथ सागर को पकड़ लिया। अब इसके खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है।