अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

नौकरी का झूठा सपना दिखने वाला पहुंचा जेल,लाखो की कर चुका है ठगी

रायपुर । राजधानी में एक युवक ने लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपना फर्जी सरकारी दफ्तर तैयार किया है। सरकारी कागज जैसे दिखने वाले फर्जी लैटर पर नकली सिलेक्शन की लिस्ट तक जारी कर दी। कई महीनों तक इसके झांसे में आए लोगों को यकीन तक नहीं हुआ कि उन्हें ठगा गया है। मगर जब अंत में नौकरी हाथ नहीं आई तो मामला थाने मे पहुंचा।

रायपुर के सिविल लाइंस थाने की टीम ने अमन ऊर्फ गिरधर बंजारे को पकड़ा है। इसके खिलाफ धारा 420 ,467,468,471 और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज है। आकाश चंदन नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अमन ऊर्फ गिरधर बंजारे ने धोखेबाजी की है।

बैंक जाकर पता किया तो खुला राज
अमन के साथ उसकी गैंग में लकी ऊर्फ लकेश्वर दास मानिकपुरी, पुकेन्द्र तिवारी नाम के लड़के भी शामिल थे। ये दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं अमन फरार था अब वो भी धर लिया गया। शिकायकर्ता युवक ने बताया कि अमन ने रुपए लेकर दावा किया था कि वो कुछ राजनीतिक हस्तियों और बैंक के अधिकारियों को जानता है जो रुपए देने के बाद नौकरी लगा सकते हैं। उसने रुपए मिलने के बाद एक नकली लिस्ट में शिकायतकर्ता युवक का नाम भी छाप दिया था। मगर जब बैंक जाकर युवक ने पता किया तो जानकारी मिली कि उसका कोई सिलेक्शन नहीं हुआ है। अब पुलिस अमन से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश में है कि कहीं इस रैकेट में कोई और तो शामिल नहीं।

Related Articles

Back to top button