अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत
बृजमोहन के बुलडोजर पर चला सीएम भूपेश की दरियादिली, कहा-बुलडोजर दहशत और रौंदने का प्रतीक, भाजपा की यही मानसिकता
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट पर तीखा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, उनको सपने में बुलडोजर दिखता है। उनके दिल दिमाग में सिर्फ हिंसा और घृणा है। बुलडोजर रौंदने और दहशत फैलाने का प्रतीक है। ये लोगों उसकी प्रवृत्ति और मानसिकता के लोग है। कांग्रेस कभी रौंदने की बात नहीं करती है, वो तो हमेशा दिलों को जोडऩे की बात करती है।
बता दें कि विधायक अग्रवाल ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 12 अप्रैल खैरागढ़ की जनता अपनी उंगलीयों से बुलडोजर ऑन करेगी। 16 अप्रैल कांग्रेस सरकार का अहंकार, इस बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा।मुख्यमंत्री बघेल ने दूधाधारी मठ में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर कहा, हमें सरकार की योजनाओं, कार्यकर्ताओं और खैरागढ़ की जनता पर विश्वास है। कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ जीत मिलेगी। शिवरीनारायण में राम वन गमन परिपथ के लोकार्पण को लेकर बोले कि भगवान राम ने सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ में बिताया। यहां राम का ननिहाल भी है। हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ खनिज और नक्सल के लिए ना जाना जाए। उन्होंने कहा, हर युग में हर काल में छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 अप्रैल को राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के कचना स्थित धोत्रे मैरिज गार्डन में मराठा सेवा संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.30 बजे अपने निवास कार्यालय में सीजी मॉडल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।