पत्नी के वियोग मे अटकी पति की सांस,श्राद्ध के दिन ही पेड़ से लटकी मिली अधेड़ की लाश

बिलासपुर । जिले के कोणमि थन क्षेत्र में शनिवार की रात घर से गायब अधेड़ की लाश रविवार दोपहर फार्म हाउस में फांसी के फंदे पर लटकती मिली।बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी के वियोग में आत्महत्या की है। साल भर पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी और रविवार को उसका वार्षिक श्राद्ध था। शव के पास ही साड़ी-चूड़ी और सिंदुर भी मिला है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम सेंदरी के रहने वाले शंकरलाल भोई (55) पेशे से किसान थे। शनिवार को वह परिवार के साथ अपने घर में था। इस बीच रात में वह परिजन को बिना बताए गायब हो गया। सुबह परिजनों की नींद खुली, तब वह घर में नहीं था। इस पर घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि लोफंदी हाई स्कूल के पास स्थित हनुमान फार्म हाउस में एक व्यक्ति की लाश फंदे पर लटकी मिली है। परिजन वहां पहुंचे, तब उसकी पहचान शंकर लाल के रूप में हुई।
कोनी TI सुनील तिर्की ने बताया कि अधेड़ की आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि शंकरलाल की पत्नी की साल भर पहले मौत हो गई थी। रविवार को उसका वार्षिक श्राद्ध था। ऐसा माना जा रहा है कि उसने पत्नी वियोग में आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाया होगा।