अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : मंहगाई भत्ता संघर्ष का बैनर जारी,तीन दिवसीय अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल

कवर्धा। मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर में आगामी 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है, जिसका छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने घटक संघ के रूप में नैतिक समर्थन करते हुए 13 अप्रैल को एक दिन का अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि एसोसिएशन ने निर्णय लिया गया है कि मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 13 अप्रैल को अवकाश लेकर प्रदेश भर के शिक्षक हड़ताल में शामिल होंगे, जिसमें लंबित महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग किया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि इसके लिए तैयारियां की जा रही है।